#Tohana #Fatehabad #Cat
लालच बुरी बला... यह कहावत चरितार्थ हुई फतेहाबाद के टोहाना में। यहां एक बिल्ली ने दूध के लालच में लोटे में मुंह डाल दिया। दूध पूरा पीने के चक्कर में उसने मुंह को कुछ ज्यादा ही घुसा दिया। बिल्ली ने दूध तो पी लिया, लेकिन उसका मुंह लोटे में फंसा रह गया। घंटों तक बिल्ली यहां वहां उछल-कूद करती रही, लेकिन लोटा निकलने का नाम ही नहीं ले रहा था।